राजभर के 36000 से अधिक स्कूलों के रसोई घर हैं क्षतिग्रस्त, स्कूलों को रसोई घर बनाने के लिए मिलेगा राशि, निर्माण कार्य करेंगे विद्यालय प्रधान  - News TV Bihar

राजभर के 36000 से अधिक स्कूलों के रसोई घर हैं क्षतिग्रस्त, स्कूलों को रसोई घर बनाने के लिए मिलेगा राशि, निर्माण कार्य करेंगे विद्यालय प्रधान 

0

राजभर के 36000 से अधिक स्कूलों के रसोई घर हैं क्षतिग्रस्त, स्कूलों को रसोई घर बनाने के लिए मिलेगा राशि, निर्माण कार्य करेंगे विद्यालय प्रधान 

राज्य भर में 36000 स्कूलों के रसोई घर क्षतिग्रस्त हैं मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों की सरकारी स्कूलों में बने रसोईघर की स्थिति की रिपोर्ट विभाग ने मांगी है इस रिपोर्ट के बाद या खुलासा हुआ है कि नालंदा सारंग गया रोहतास में सबसे अधिक क्षतिग्रस्त रसोई घर है

777 स्कूलों में रसोई घर जर्जर हाल में है मुख्यालय ने मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि क्षतिग्रस्त रसोई घर की मरम्मत में कितनी राशि की जरूरत है उसमें क्या-क्या लगेगा इसे लेकर एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजें ताकि इन रसोई घरों की मरम्मत कराई जा सके

विभिन्न जिलों के स्कूलों में क्षतिग्रस्त रसोई घर की स्थिति निम्नवत है

मुजफ्फरपुर में 777 नालंदा में 1727 सारण में 1665 पूर्वी चंपारण में 1498 पश्चिमी चंपारण में 1078 गया में 2205 सीतामढ़ी में 1121 वैशाली में 1026 दरभंगा में 1190 रोहतास में 1540 रसोई घर क्षतिग्रस्त हैं यह सभी रसोईघर ऐसे हैं जो 5 से 10 साल पहले बने हुए हैं

जल्द से जल्द रसोई घर की मरम्मत का निर्देश विभाग ने दिया है

निदेशक योगेंद्र सीने से लेकर निर्देश दिया है इन रसोइयों को जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हो एस्टीमेट के तहत राशि के साथ रसोईघर की तस्वीर भी अपलोड करने का निर्देश दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे