शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजा गया रोस्टर क्लियरेंस, हेडमास्टर की रिजल्ट की उलटी गिनती हुई शुरू, इस तारीख को जारी होगा HM का रिजल्ट  - News TV Bihar

शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजा गया रोस्टर क्लियरेंस, हेडमास्टर की रिजल्ट की उलटी गिनती हुई शुरू, इस तारीख को जारी होगा HM का रिजल्ट 

0

 शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजा गया रोस्टर क्लियरेंस, हेडमास्टर की रिजल्ट की उलटी गिनती हुई शुरू, इस तारीख को जारी होगा HM का रिजल्ट 

 

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में तीसरे चरण में 43320 स्कूल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा विभाग ने इन पदों के लिए रोस्टर क्लियर कर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया है.

जिसके बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग के लिए प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों के परिणाम जारी करने का रास्ता साफ हो गया है.

सोमवार को अन्य कक्षाओं के लिए भी रोस्टर क्लियरेंस पूरा हो सकता है

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग को भेजे गए 43320 पदों में से 24902 पद कक्षा 1 से 5 वीं तक के लिए हैं. जबकि शेष 18418 पद कक्षा 6 से 8 वीं तक के स्कूली शिक्षकों के लिए हैं. जानकारों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के बाद कक्षा 9 वीं व 10 वीं तथा 11 वीं और 12 वीं के पदों के लिए भी रोस्टर क्लियरेंस के बाद जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजी जाएगी. सोमवार को इनका रोस्टर क्लियरेंस पूरा हो जाने की उम्मीद है.

जुलाई में हो चुकी है परीक्षा

बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए स्कूल शिक्षकों की परीक्षाएं 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि इस बार रोस्टर क्लीयरेंस 50 फीसदी आरक्षण के आधार पर किया गया है.

प्रधान शिक्षक के रिक्तियों में आयी 2304 की कमी, होगी केवल 37943 की नियुक्ति

वहीं अब प्रदेश में केवल 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होगी. प्राथमिक विद्यालय के लिए प्रधान शिक्षक के रिक्तियों में 2304 की कमी आयी है. विज्ञापन के साथ इसके 40247 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी. लेकिन, आरक्षण नीति में बदलाव के चलते रिक्तियों की संख्या में अब कमी आ गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे