अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत  की समृद्धि व खुशहाली हमारा मकशद :-मोहम्मद फरहान रेजा भावी मुखिया प्रतियासी 

0
IMG-20241019-WA0251

अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत  की समृद्धि व खुशहाली हमारा मकशद :-मोहम्मद फरहान रेजा भावी मुखिया प्रतियासी 

 

अररिया जिला के सदर प्रखंड के चातर पंचायत की समृद्धि व विकास के लिए आगामी पंचायत चुनाव के भावी प्रतियासी मोहम्मद फरहान रेजा ने कहा की आज के इस आधुनिक व तकनीक युग मे पढ़े लिखें प्रबुद्ध गुणों वाले व्यक्ति की समाज को आवश्यकता है लेकिन आज लोगो को पैसे के बल पर दीगभर्मित कर अपना खुद के विकास मे लोग लगे हुए है उन्हें आम लोगो के विकास की कोई चिंता नहीं है

उन्होंने कहा की हमारा मकशद पूरी पंचायत के लोगो की खुशहाली मे मदद करना है ताकि हमारे पंचायत के सभी बेरोजगार युवा अपने पैरो पर खडे होकर आत्मनिर्भर बन जाए

हमारा मकशद समाज के निचले दबे कुचले व हासिये पर खडे लोगो को सम्मानजनक जिंदगी बिताने के लिए उनमे आत्मविश्वास जगाना और सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना होगा

उन्होंने कहा की मुझे पैसे कमाने का शोक नहीं बल्कि अपने समाज के लोगो को उनका हक दिलाने का ललक है ताकि हमारे पंचायत के कोई भी लोग खस्ताहाल न रहे बस अपनी इसी नेक मकशद के लिए मै चातर पंचायत के मुखिया का चुनाव लड़ना चाहता हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे