इन शिक्षकों को ऑनलाइन हाजरी बनाने से मिली छूट, ACS सभी जिलाधिकारी व DEO को भेजा पत्र
इन शिक्षकों को ऑनलाइन हाजरी बनाने से मिली छूट, ACS सभी जिलाधिकारी व DEO को भेजा पत्र
पटना.बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के शिक्षकों को मोबाइल ऐप से उपस्थिति दर्ज करने से राहत मिलेगी.शिक्षा विभाग ने उनके लिए इसकी बाध्यता खत्म करते हुए इससे मुक्त करने का फैसला किया है.
शनिवार को इस संबंध में विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
Bihar teacher: बिहार में ऐसे शिक्षकों को हाजिरी बनाने में मिलेगी राहत, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला 3
बाढ़ के कारण कामकाज प्रभावित
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि पहली अक्टूबर से सभी शिक्षकों को मोबाइल ऐप से उपस्थिति दर्ज करने पर ही वेतन का भुगतान किया जाना है. लेकिन, बाढ़ के कारण कई जिलों में विद्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ है. लिहाजा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को मोबाइल ऐप से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के लिए अधिकृत होंगे.
Bihar teacher: बिहार में ऐसे शिक्षकों को हाजिरी बनाने में मिलेगी राहत, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला 4
शिक्षकों की सूची तैयार की जाये
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने यह भी कहा है कि ऐसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों की सूची भी तैयार की जाये.साथ ही वहां मोबाइल से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों- शिक्षकों की सूची भी तैयार की जाये. यह भी अंकित किया जाये कि ऐसा किस तिथि से कबतक हुआ.
