राज्य के बाहर की दो शिक्षिका हुई सेवा मुक्त, CTET मे 60 प्रतिशत से था कम अंक
राज्य के बाहर की दो शिक्षिका हुई सेवा मुक्त, CTET मे 60 प्रतिशत से था कम अंक
महिषी के मध्य विद्यालय डुमरी में पदस्थापित बीपीएससी टीआरई टू कुमारी अन्तिमा को सेवामुक्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने जारी पत्र में कहा कि शिक्षिका उत्तर प्रदेश राज्य की मूल निवासी है।
बिहार राज्य से बाहर के निवासी को आरक्षण का लाभ देय नही है। कुमारी अन्तिमा भारती का प्राप्तांक-56 प्रतिशत है, जो सामान्य कोटि के लिये निर्धारित उत्तीर्णांक 60 प्रतिशत से कम है।
इस संबंध में स्पष्टीकरण असंतोषजनक होने पर निर्धारित न्यूनतम योग्यता धारण नहीं करने के फलस्वरूप, कुमारी अन्तिमा भारती को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया। सिमरी बख्तियारपुर के एनपीएस महुआ टोली में अध्यापक पद पर कार्यरत अफसाना प्रवीण झारखंड राज्य की मूल निवासी है।
इनका सीटीईटी टू में प्राप्तांक-54.66% है, जो कि सामान्य कोटि के लिये निर्धारित उत्तीर्णांक 60% से कम है। न्यूनतम योग्यता धारण नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है।