Bihar Teacher: फिर बिहार मे फर्जी टीचर, फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में पांच शिक्षकों पर FIR दर्ज , एक्शन में निगरानी विभाग

0
n633020952172766163350033479831ef607c8b335d0b63284c8b2fccb28a1ee4dd3b954a899641297174b7

Bihar Teacher: फिर बिहार मे फर्जी टीचर, फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में पांच शिक्षकों पर FIR दर्ज , एक्शन में निगरानी विभाग

 

बछवाड़ा. एक बार फिर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई आरंभ हो जाने से शिक्षको में हड़कंप मच गया. प्रखंड क्षेत्र में दो शिक्षिका व एक शिक्षक पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र फर्जी होने के आरोप में बछवाड़ा थाना में तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी समीरचंद्र झा ने बछवाड़ा थाना पुलिस को आवेदन देकर उक्त दो शिक्षिका व एक शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

फर्जी पाया गया अंक पत्र

आवेदन के माध्यम से निगरानी डीएसपी द्वारा बछवाड़ा पुलिस को प्राथमिकी में दिए गए आवेदन के अनुसार बताया गया कि बछवाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिबू टोल के नियोजित प्रखंड शिक्षिका अर्चना कुमारी, मध्य विद्यालय नारेपुर धरमपुर के नियोजित प्रखंड शिक्षिका अंजना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसुलिया टोल प्रखंड शिक्षक इन्द्रजीत भारद्वाज शामिल है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई. जांच के दौरान शिक्षिका अर्चना कुमारी,शिक्षिका अंजना कुमारी व शिक्षक इंद्रजीत भारद्वाज का सीपीएड का अंक पत्र फर्जी पाया गया.

शिक्षकों में हड़कंप

निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो द्वारा इन शिक्षकों पर बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. निगरानी की इस कार्रवाई के फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बने ऐसे शिक्षकों में हड़कंप मचा गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे