शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी, चौपाल से सुधरेगा स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था,, प्रधानाध्यापक महोदय को अब करना होगा यह काम
शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी, चौपाल से सुधरेगा स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था,, प्रधानाध्यापक महोदय को अब करना होगा यह काम
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है अब स्कूलों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है
सभी जिले के प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का संचालन करने वाले विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच 28 सितंबर को शिक्षा चौपाल का आयोजन होगा जिला शिक्षा विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शैक्षिक व्यवस्था को सुधीर करने की रणनीति बनाने के लिए शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है
शिक्षा चौपाल में अभिभावक के साथ-साथ स्थानीय प्रतिनिधि को भी भागीदारी होगी अभिभावक और स्थानीय प्रतिनिधि प्रोजेक्ट पेस्ट लर्निंग के तहत स्कूलों में बनाए गए मॉडल को देखेंगे और उसके बारे में समझेंगे अभिभावक यह भी सलाह देंगे कि बच्चों को और बेहतर तरीके से शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को क्या-क्या करना चाहिए बच्चे घर में कैसे पढ़ते हैं उसका विकास कैसे हो उसकी शैक्षणिक गतिविधियों और बेहतर कैसे किया जाए आदि बिंदुओं पर भी अभिभावक शिक्षक के साथ चर्चा करेंगे
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने जानकारी दी की शिक्षा चौपाल आयोजित करने को लेकर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दे दिया गया है 28 सितंबर को हर हाल में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग संचालित करने वाले स्कूलों में शिक्षा चौपाल का आयोजन होगा प्रधानाध्यापक को ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों को स्कूल तक लाने के लिए आमंत्रण देने का निर्देश दिया गया है इसमें बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यों को उनके अभिभावक देखेंगे और उन पर अपना सुझाव भी देंगे