40 लाख लोगो का राशन कार्ड से कटा नाम, 1 अक्टूबर तक राशन कार्ड का ई केवाईसी नहीं कराने पर रद्द होगा राशन कार्ड 

0
n6304949511726103442273f2a22c66f08f64f40e6ca8fdc26c3c5846098a19eac818c78e7820424006dcc3

40 लाख लोगो का राशन कार्ड से कटा नाम, 1 अक्टूबर तक राशन कार्ड का ई केवाईसी नहीं कराने पर रद्द होगा राशन कार्ड 

 

RationCard News बिहार में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभुकों के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है। अगर एक अक्टूबर तक राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं कराया तो राशन कार्ड से नाम हट जाएगा।

किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाकर ई-पॉस मशीन के माध्यम से निशुल्क ई-केवाईसी-आधार सीडिंग करा सकते हैं। प्रत्येक राशन कार्ड लाभुक के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।

बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह और सचिव डॉ. एन.सरवन कुमार ने सूचना भवन के संवाद हाल में पत्रकारों को यह जानकारी दी।

90 प्रतिशत लाभुकों का किया गया ई-केवाईसी

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8.35 करोड़ लाभुकों में से 8.04 करोड़ लाभुकों के आधार संख्या को सत्यापित किया जा चुका है। यह कुल लाभुकों का 90 प्रतिशत है। कुल 5.10 करोड़ लाभुकों का ई-केवाईसी हो चुका है।

3.24 करोड़ लाभुकों को ई-केवाईसी किया जा रहा है। ई-केवाईसी से खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता आती है और गलत व्यक्ति खाद्यान्न के लाभ से वंचित होगा।

40 लाख लोगों को नाम राशन कार्ड से कटा

इस प्रक्रिया से अभी तक 40 लाख अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाया गया। वहीं, 55 लाख ऐसे नए लोगों के नाम राशन कार्ड में जोड़े भी गए, जो इस योजना से बाहर थे।

जो व्यक्ति योजना के लिए सही पात्र है और किसी कारणवश उसका नाम राशन कार्ड से छूट गया है, उसका नाम राशन कार्ड में जोड़ा भी जा रहा है। और, अगर गलत व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है तो उसका नाम रद्द भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे