सक्षमता पास शिक्षकों को नए विद्यालय अलॉट करने की तैयारी मे जुटी विभाग, इस तारीख से शिक्षकों के रजिस्टर्ड नंबर पर massage आना हो जाएगा शुरू  - News TV Bihar

सक्षमता पास शिक्षकों को नए विद्यालय अलॉट करने की तैयारी मे जुटी विभाग, इस तारीख से शिक्षकों के रजिस्टर्ड नंबर पर massage आना हो जाएगा शुरू 

0

सक्षमता पास शिक्षकों को नए विद्यालय अलॉट करने की तैयारी मे जुटी विभाग, इस तारीख से शिक्षकों के रजिस्टर्ड नंबर पर massage आना हो जाएगा शुरू 

 

बिहार में सक्षमता परीक्षा पास सभी शिक्षकों को परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से राज्यकर्मी घोषित करने के साथ उनकी पूर्व की सेवा को निरंतर रखने व सक्षमता पास व बीपीएससी से नियुक्त सभी शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानंतरण की सुविधा देने की मांग सारण के रहने वाले व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के सभागार में हुई बैठक में उठायी.

 राजभर के 1.87 लाख साक्षमता पास शिक्षकों की नए विद्यालय में पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है शिक्षा विभाग 10 से 15 दिन के अंदर में सभी विद्यालयों की लिस्टिंग शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर विद्यालय का मैसेज भेजेगा मैसेज में जिस विद्यालय का नाम आएगा शिक्षकों को इस विद्यालय में योगदान करना होगा योगदान की तिथि से सभी साक्षमता पास शिक्षक विशेष शिक्षक कहलाएंगे और वह राज्य कर्मी भी बन जाएंगे उन्हें राज्य कर्मी की तरह सभी सुविधाएं मिलने प्रारंभ हो जाएगी

बिहार के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और विभिन्न प्रस्ताव को पारित भी किया गया.अलोकतान्त्रिक लोगों के द्वारा कमेटी पर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की घटना पर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इनलोगों के खिलाफ करवाई करने के लिए प्रदेश कमेटी को प्राधिकृत किया गया. बैठक में बिहार के लगभग सभी जिले के अध्यक्ष व प्रधान सचिव उपस्थित थे. बैठक में मुख्य अतिथि और मार्गदर्शन ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के नुनुमनी सिंह थे.

सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन से लाभान्वित करने, बिहार सरकार विद्यालयों के समय सारणी में सुधार करने, ऑनलाइन उपस्थिति को निजी मोबाइल की बजाय विद्यालयों को टैब, या लैपटॉप के माध्यम को अपनाने की आवाज उठाई गयी.

नेताओं ने कहा कि बैठक में सूर्यनाराय यादव वरीय उपाध्यक्ष , नागेंद्र नाथ शर्मा वरीय उपाध्यक्ष, उमेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष,राम दुलारी देवी उपाध्यक्ष, रामबली राय उपाध्यक्ष,पवन कुमार प्रतापी, मोहम्मद कुदुश उप महासचिव, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सचिव आनंद मिश्रा,अंजना सिंह, कुमार संजय प्रताप, कार्यालय सचिव मुकेश गुप्ता, यतीन्द्र कुमार चौबे अंकेक्षक वीरेंद्र कुमार व अन्य थे.

सांसद का मशरक में हुआ नागरिक अभिनंदन

मशरक प्रखंड के नवादा पंचायत के कोड़राव गांव में पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह के आवासीय परिसर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह ने की . मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने किया. भाजपा सांसद ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे