अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर सह प्रश्नपुस्तिका का वितरण 13 सितंबर से होगा शुरू

0
n6278821721724474723027b4780a804ee5d80700b8b29be87b6e219f47497d06b50ff458ddc144f95c4315

अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर सह प्रश्नपुस्तिका का वितरण 13 सितंबर से होगा शुरू

 

 

राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं के अर्धवार्षिक परीक्षा 16 सितंबर से शुरू होगी या 24 सितंबर तक चलेगी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को परीक्षा आयोजन से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है

जिला कार्यालय को परिषद की ओर से 10 सितंबर को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया है जिला कार्य न्यायालय द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका 13 सितंबर को वितरित की जाएगी वहीं प्रखंड स्तर पर 16 सितंबर को विद्यालय बार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र को उत्तर पुस्तिकाओं का मॉडल तैयार कर सभी विद्यालय के प्रधान को प्रदान किया जाएगा प्रधानों से गोपनीयता का शपथ पत्र भी लिया जाएगा

वर्ग एक से और वर्ग 2 की परीक्षा से संबंधित विषय वार प्रश्न पत्रों को इस शिक्षा को पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा बच्चों की हार्दिक अर्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी जो विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निर्धारित तिथि में दी जाएगी

तो फलियां में आयोजित होगी परीक्षा परीक्षा दो पाली में होगी पहली पाली 10 से 12:00 बजे तक में दूसरी पाली 1:00 बजे से 3:00 तक होगी आपको बता दें कि एक विद्यालय के शिक्षक दूसरे विद्यालय में भूषण व मूल्यांकन का कार्य करेंगे पहली बार सेट बार मुद्रित प्रश्न पत्रों में लर्निंग आउटकम का कोर्ट भी अंकित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे