विश्वविद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई का वेतन भुगतान करने का आदेश लेकिन शिक्षा विभाग ने रख दी एक शर्त, इसे पूरा करने पर मिलेगा वेतन  - News TV Bihar

विश्वविद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई का वेतन भुगतान करने का आदेश लेकिन शिक्षा विभाग ने रख दी एक शर्त, इसे पूरा करने पर मिलेगा वेतन 

0

विश्वविद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई का वेतन भुगतान करने का आदेश लेकिन शिक्षा विभाग ने रख दी एक शर्त, इसे पूरा करने पर मिलेगा वेतन 

 

राज्य के विश्वविद्यालयोें में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई का वेतन भुगतान में विलंब होगा।

इसके लिए विश्वविद्यालयों के ही कुलपति एवं कुलसचिव जिम्मेदार हैं क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा बीते दो माह में कई बार स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के बारे में अद्यतन रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था, जिसे विश्वविद्यालयों ने उपलब्ध नहीं कराया है।

इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि रिपोर्ट भेजने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालयों को जुलाई का वेतन राशि उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि सभी विश्वविद्यालयों से शिक्षकों और कर्मचारियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी थी। रिपोर्ट में शिक्षकों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों के पद, कार्यरत संख्या के साथ ही उनके वेतनमान के साथ रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।

इस बीच कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे