प्रधानाध्यापक के पद पर अपने ही विद्यालय में पदस्थापित किए जाएंगे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक - News TV Bihar

प्रधानाध्यापक के पद पर अपने ही विद्यालय में पदस्थापित किए जाएंगे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक

0
newstvbihar.com

*अब BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद से भिड़े शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक* *किया है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढें* https://newstvbihar.com/2023/09/08/now-additional-chief-secretary-of-education-department-kk-pathak-clashed-with-bpsc-chairman-atul-prasad/

प्रधानाध्यापक के पद पर अपने ही विद्यालय में पदस्थापित किए जाएंगे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक

 

बिहार :–राज्य में मध्य विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को अपने ही विद्यालय में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक के पद पर स्थापित पद स्थापित किए जाएंगे । उसे विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त ,  इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए हैं ।

निर्देश में जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा गया है कि जिस स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर पूर्णकालिक रूप से कार्य करने हेतु पदस्थापित किया जाएगा उन्हें संबंधित मध्य विद्यालय में जहां वे अभी पदस्थापित हैं , में ही प्रधानाध्यापक के पद रिक्त रहने पर पदस्थापित किया जाए ।

दिव्यांग और महिला शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता

पदस्थापित विद्यालय में एक से अधिक स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षक के पद स्थापित रहने की स्थिति में कर्मचारी दिव्यांग शिक्षक महिला शिक्षक एवं वरीयता के आधार पर पदस्थापन मूल विद्यालय में किया जाए

निर्देश के मुताबिक पूर्व से पदस्थापित विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त नहीं रहने या प्रधानाध्यापक का पद रिक्त रहने लेकिन दो स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापित रहने की स्थिति में उन्हें नजदीक के मध्य विद्यालय में पदस्थापित किया जाएगा ।

किसी भी स्थिति में उन्हें अपने ही प्रखंड या नगर आंचल में अवस्थित किसी अन्य मध्य विद्यालय में पदस्थापित किया जाएगा । दूसरे विद्यालय में पदस्थापन के क्रम में भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालयों में पदस्थापन स्थानांतरण नहीं किया जाएगा ।

जगह खाली नहीं रहने पर इस प्रखंड के नजदीकी विद्यालय में होगी नए प्रधानाध्यापक की पोस्टिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे