12 सितम्बर तक उबिहार , मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों व उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश की हुई वापसी
12 सितम्बर तक उबिहार , मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों व उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश की हुई वापसी
Weather Today in UP: यूपी में पूर्व कुछ दिनों से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के अनेक जगहों पर मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके कारण से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि से ज्यादातर पूर्वी इलाकों में ही देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार 10,11 और 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली चमकना और बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी हिस्सों के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानो पर और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर आज बारिश, बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्सों में आकाशीय चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
आज इन स्थानों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद व आगरा में एक या दो जगहों पर बारिश होने की संभावना है वहीं, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, औरैया, हमीरपुर, जालौन, झांसी, महोबा में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
इन 40 जिलों में भारी बारिश के आसार
सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर व चंदौली में कई स्थानों पर और उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया के सभी स्थानों पर पर आज बारिश हो सकती है। यूपी में आनें वालें 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
गरज-चमक के साथ जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां अभी बनी हुई हैं। ऐसे में गरज-चमक के साथ वर्षा का यह क्रम तीन से चार दिन तक जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से हल्की वर्षा तो कुछ पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक
अधिकतम तापमान अगले तीन से चार दिन तक 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। शुक्रवार को शहर की आर्द्रता का प्रतिशत 90 प्रतिशत के करीब तक पहुंच गया। अगले तीन दिन तक यह आंकड़ा 80 से 90 प्रतिशत के बीच ही रहेगा। ऐसे में गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
उत्तर प्रदेश कई जिलों में एक बार फिर बारिश का सिलसिला चल पड़ा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर ने 12 सितंबर तक यूपी में बारिश का दौर बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
बिहार-झारखंड में आज का मौसम, बारिश का पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, उत्तर पूर्व भारत, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, रायलसीमा और दिल्ली और एनसीआर में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मानसून और बारिश की डिटेल्स
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम के कुछ हिस्सों और पश्चिम असम में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।
जम्मू-कश्मीर, तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।