के के पाठक के छुट्टी पर जाते ही बदलने लगे शिक्षा विभाग की फिजाएँ, छात्र , अभिभावक , शिक्षक व अधिकारी हुए टेंशन व डिप्रेशन मुक्त

के के पाठक के छुट्टी पर जाते ही बदलने लगे शिक्षा विभाग की फिजाएँ, छात्र , अभिभावक , शिक्षक व अधिकारी हुए टेंशन व डिप्रेशन मुक्त
बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक छुट्टी पर जाते ही विभाग में बदलाव के बयार बहने लगे हैं। यहां शिक्षा विभाग के एससीएस का प्रभार संभाल रहे एस. सिद्धार्थ आज राज्यपाल की बैठक में शामिल हुए हैं.
वहीं विवि के खातों पर रोक लगाने के आदेश को भी शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है। जिसके बाद अब विवि के कर्मियों के वेतन जारी करने का रास्ता साफ हो गया है।
बुधवार को राज्यपाल के साथ हुई बैठक के बाद शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया। जिसके अनुसार मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के सभी खातों के संचालन (पीएल खाता सहित) पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई थी। साथ ही कुलपति, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के वेतन निकासी पर भी रोक लगाई गई थी। इन सभी रोक को हटा दिया गया है।
बता दें कि इस संबंध में बीते माह हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया था कि शिक्षा विभाग दो सप्ताह में विवि के खातों पर लगाई रोक को खत्म कर स्वीकृत बजट को जारी करे। हालांकि इसके बाद भी मामला अब तक लंबित रहा।
केके पाठक से अलग एस. सिद्धार्थ बिना विवाद ले रहे हैं फैसले
बता दें शिक्षा विभाग के एसीएस का प्रभार मिलने के बाद एस सिद्धार्थ बिना किसी विवाद के फैसले ले रहे हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने हीटवेव को देखते हुए स्कूलों में न सिर्फ बच्चों, बल्कि शिक्षकों को छुट्टी देने का निर्णय लिया था। इसी तरह मंगलवार को भी उन्होंने हीट वेव के कारण नए शिक्षकों की ट्रेनिंग को 20 जून तक स्थगित करने का फैसला लिया था। यहां तक राज्यपाल की बैठक में जहां केके पाठक शामिल होने से बचते रहे, एस. सिद्धार्थ उसमें शामिल हुए, जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आया।