सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, कॉउंसलिंग से पहले शिक्षकों को अलॉट होगा नया विद्यालय , आज शाम शिक्षा विभाग की बैठक में होगा बड़ा फैसला, बैठक के बाद आज से शिक्षकों को अलॉट होना शुरू होगा नया विद्यालय स्कूल
सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, कॉउंसलिंग से पहले शिक्षकों को अलॉट होगा नया विद्यालय , आज शाम शिक्षा विभाग की बैठक में होगा बड़ा फैसला, बैठक के बाद आज से शिक्षकों को अलॉट होना शुरू होगा नया विद्यालय स्कूल
आज शाम सचिवालय पटना में शिक्षा विभाग की होगी बैठक , आज शाम से सक्षमता पास शिक्षकों को विद्यालय होगा अलॉट ,
*सक्षमता-1 हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया स्कूल आवंटन के उपरांत ही होगी प्राप्त सूचना के अनुसार आज शाम से कुछ जिलों में स्कूल अलॉटमेंट का सूचना अभ्यर्थियों को उसके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी*
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताता गया कि आज शाम ACS डॉ एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सक्षमता पास शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लेंगे ।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसलिंग से पहले शिक्षकों को विद्यालय अलॉट किया जाएगा उसके बाद काउंसिलिंग कराई जाएगी फिर उसके शिक्षक विद्यालय में योगदान ले कर विधिष्ट शिक्षक बन जाएंगे ।
आज शाम से राज्यभर के जिलों के शिक्षकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अल्फाबेटिकल आर्डर से जिलों के शिक्षकों को विद्यालय अलॉट हेतु रजिस्टर्ड मोबाइल पर स्कूल का MASSAGE आने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।धीरे धीरे सभी जिलों के शिक्षकों को स्कूल अलॉट किया जाएग ।
विद्यालय का अल्टीमेट सक्षमता परीक्षा में प्राप्त अंक के अनुसार यानी अधिक अंक वाले शिक्षकों को शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएग जबकि जैसे जैसे मेघा अंक घटेगा स्कूल का आवंटन ग्रामीणों क्षेत्री में किया जाएगा ।