विद्यालय निरीक्षक में गए पाए गए 413 शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश - News TV Bihar

विद्यालय निरीक्षक में गए पाए गए 413 शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश

0

विद्यालय निरीक्षक में गए पाए गए 413 शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश

राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं से गायब पाए गए 413 शिक्षकों पर वेतन कटौती की जांच गिरी है हालांकि विशेष कक्ष में 29 लाख 20 607 पर पहुंच गई है इनमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र छात्र शामिल हो रहे हैं

शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग सेल की रिपोर्ट के मुताबिक विशेष कक्षाओं से सोमवार को 413 शिक्षक गायब पाए गए गायक पाए गए सभी 413 शिक्षकों पर उसे दिन के वेतन काटने का आदेश दिया गया है इनमें एरिया के 9 हर्बल के तीन औरंगाबाद के 18 बांका के पांच बेगूसराय के एक भागलपुर के 13 भोजपुरी के आठ बक्सर के 11 दरभंगा के 26 पूर्वी चंपारण के 26 गया के 14 गोपालगंज के साथ जमुई के पास जहानाबाद के पास खगड़िया के 10 किशनगंज के साथ कैमूर के 13 कटिहार के 10 लखीसराय के पांच मधुबनी के पांच मुंगेर के पांच मधेपुरा के 10 मुजफ्फरपुर के 32 नालंदा के 33 नवादा के साथ पटना के 21 पूर्णिया के पांच शिक्षक शामिल हैं

जबकि बात की जाए रोहतास के तेरा सहरसा की 11 समस्तीपुर के 8 से पूरा के तीन सारण के 11 सीतामढ़ी के 6 सुपौल के 12 सिवान के आठ वैशाली के पंच एवं पश्चिमी चंपारण के 21 शिक्षक हैं

राज्य के सभी आर्थिक जिलों में शिवहर की एक मात्र ऐसा जिला है जहां उसे दिन एक भी शिक्षक गायब नहीं पाए गए

रिपोर्ट के मुताबिक उसे दिन सभी 38 जिलों के 61252 स्कूलों के इंस्पेक्शन कराए गए थे इन जिलों के सिर्फ 11459 स्कूल की उसे दिन इंस्पेक्शन से बच गए

रिपोर्ट के अनुसार उसे दिन मिशन दक्ष की विशेष कक्ष में 60.40 फ़ीसदी बच्चे उपस्थित पाए गए मिशन दक्ष तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए दूसरी और पांचवी कक्षा एवं आठवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए चल रही विशेष कक्ष में 43.47 फीस दी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही इसी प्रकार कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए चल रही विशेष कक्षाओं में 48.2 फीस दी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही

आपको याद दिला दूं कि सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है 15 में तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दर्ज के तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही पांचवी आठवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं को 2 घंटे की विशेष कक्षाएं सरकारी स्कूलों में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक दी जा रही है विशेष कक्ष में मिशन तक से तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों को विशेष कक्षा के साथ ही पांचवी आठवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फैल गया उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्राओं के साथी अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी आने की इजाजत है प्राइमरी मिडिल स्कूलों में बच्चों की मध्यान भोजन भी मेनू के हिसाब से कराए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे