175 स्कूलों में बम की धमकी से मची हड़कम्प, आनन फानन में खाली कराए गए बच्चों से विद्यालय
175 स्कूलों में बम की धमकी से मची हड़कम्प, आनन फानन में खाली कराए गए बच्चों से विद्यालय
एनसीआर के 175 स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल भेज कर कम से भरने की धमकी दिए जाने से अप्राध्यपी मच गई दिल्ली के 162 गौतम बुद्ध नगर के पांच गुरुग्राम के पांच और गाजियाबाद के तीन स्कूलों को धमकी मिलेगी ईमेल मिली है इसके बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई के स्कूलों में गेट से ही छात्रों को लौटा दिया गया पुलिस के साथ ही बम एवं स्क्वाड कट एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम में स्कूलों को खाली कराया स्कूलों की जांच में बम या कोई अन्य संधि वस्तु नाम मिलने पर ईमेल को फौजी करार दिया गया दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की जांच होती गई है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने से गंभीरता से लिया है केंद्रीय एजेंटीयों की जांच में सहयोग करने का निर्देश देते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है
केंद्रीय कृषि जीव अजय भल्ला ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को तालाब का पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया इस मसले को लेकर गृह मंत्रालय में संक्षिप्त बैठक दी हुई जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो पर मुख्य शामिल हुए दिल्ली के उपराज्यपाल भी के सक्सेना ने विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रविंद्र सिंह यादव के साथ मॉडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जाकर हालात का जायजा भी लिया इसके बाद उन्होंने केंद्रीय सचिव को हालत की जानकारी थी
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 6:00 से ही स्कूलों में ईमेल आने शुरू हो गए थे जैसे स्कूल प्रशासन ईमेल देखते रहे पुलिस को सूचना मिलती रही कुछ ही देर में पूरी दिल्ली के 162 स्कूलों में बम की सूचना से हर कम्प मच गया
स्कूलों को यह ईमेल एक समय पर नहीं आए हैं बल्कि इनका समय अलग-अलग है जिन स्कूलों में बच्चे पहुंच गए थे वहां छुट्टी कर दी गई वही दिन स्कूलों की बच्चों को आने से पहले ईमेल का पता चल गया उन्होंने छुट्टी की बात कर कर बच्चों को गेट सहित लौटा दिया स्कूल बसों को लौटा दिया गया और बच्चों को वापस घर पहुंचा दिया गया