विशेष कक्ष में शामिल बच्चों की 20 मई  से शुरू होगी परीक्षा , शेड्यूल जारी - News TV Bihar

विशेष कक्ष में शामिल बच्चों की 20 मई  से शुरू होगी परीक्षा , शेड्यूल जारी

0

विशेष कक्ष में शामिल बच्चों की 20 मई  से शुरू होगी परीक्षा , शेड्यूल जारी

 

गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं मिशन दक्ष और विशेष कक्ष में शामिल विद्यार्थी की परीक्षा 20 में से प्रारंभ हो जाएगी राजभर में मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं में 20 लाख 3385 विद्यार्थी प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं ।

यह विद्यार्थी सत्र 2023 24 मार्च में हुई वार्षिक परीक्षा में असफल हो गए थे शिक्षा विभाग में इन विद्यार्थियों की परीक्षा फिर लेने का निर्णय लिया है विभाग में कक्षा 5 और 8 के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 से 7 की परीक्षा कार्यक्रम भी बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा

शिक्षा विभाग ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के दौरान एक से आठ तक के बच्चों के लिए मिशन दक्ष और कक्षा 9 और 11 के बच्चों के लिए 2 घंटे की प्रतिदिन विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही है

कक्षा 5 और कक्षा 8 का परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है

20 में को भाषा हिंदी उर्दू बांग्ला अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी जबकि 21 में को गणित और पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी 22 में को विज्ञान केवल कक्षा 8 के लिए संस्कृत केवल कक्षा 8 के लिए आयोजित की जाएगी 25 में को राष्ट्रभाषा हिंदी शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे