अब सरकारी स्कूलों में बेंच डेस्क , भवन , HM या शिक्षण से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए शिक्षा विभाग ने आम लोगो के लिए एक पोर्टल चालू की है , जिसके माध्यम से शिकायत ऑनलाइन की जा सकेगी

0
n600106788171308150658779fa58eadf8484af95722268e7b2c41043b05533bbe495a86255d95cddfc4a5e

अब सरकारी स्कूलों में बेंच डेस्क , भवन , HM या शिक्षण से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए शिक्षा विभाग ने आम लोगो के लिए एक पोर्टल चालू की है , जिसके माध्यम से शिकायत ऑनलाइन की जा सकेगी

 

 

इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर शिक्षा विभाग ने आम लोगों से मांगी शिकायत

राज्य के सरकारी स्कूलों में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य या बेंच टैक्स की आपूर्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने आम जनों से शिकायत की मांग की है शिक्षा विभाग ने कहा है कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही सरकारी स्कूलों में इन कार्यों में की जा रही है तो कोई भी आदमी चाहे वह विद्यालय के शिक्षक हो या प्रधानाध्यापक हो या टोला सेवक हो या आम नागरिक ही क्यों ना हो आप अपनी शिकायत शिक्षा विभाग की पोर्टल पर जाकर दर्ज कर सकते हैं

शिकायत दर्ज करने के लिए शिक्षा विभाग में एक पोर्टल विकसित किया है उसे पर कोई संवेदक आम नागरिक एवं सरकारी कर्मचारी या पदाधिकारी अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे शिकायत दर्ज करने के बाद उसे पर करवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

शिक्षा विभाग ने कहा है की शिकायत दर्ज करने के लिए उसका यह पोर्टल 24 घंटा सातों दिन उपलब्ध रहेगी आम लोग कभी भी शिक्षा विभाग की एक्सपोर्टर पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे