विद्यालय इंस्पेक्शन के क्रम में विशेष कक्षाओं से गैर हाजिर मिले 485 शिक्षक - News TV Bihar

विद्यालय इंस्पेक्शन के क्रम में विशेष कक्षाओं से गैर हाजिर मिले 485 शिक्षक

0

विद्यालय इंस्पेक्शन के क्रम में विशेष कक्षाओं से गैर हाजिर मिले 485 शिक्षक

राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश में चल रही विशेष कक्षाओं से गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है 485 शिक्षक विशेष कक्षाओं से फिर गायब पाए गए हैं जबकि मिशन दक्ष की विशेष कक्ष में बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन बढ़ रही है

ग्रीष्म अवकाश में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही पांचवी आठवीं नौवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं को 2 घंटे की विशेष कक्षाएं सरकारी सुबह सवेरे 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ली जा रही है प्राइमरी मिडिल स्कूलों में बच्चों को मध्यान भोजन भी मीनू के हिसाब से कराए जा रहे हैं

सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से चल रही है उसे दिन सभी प्रकार की विशेष कक्षाओं के संचालन वाले सरकारी स्कूलों से 293 शिक्षक गैर हाजिर निकले ऐसे शिक्षकों की संख्या दूसरे दिन यानी 18 अप्रैल को 300 तक पहुंच गई यह संख्या उसके अगले दिन फिर बढकर 357 तक पहुंच गई

यह संख्या शनिवार को 485 हो गई या खुलासा शिक्षा व विभाग की मॉनिटरिंग सेल की उसे दिन की रिपोर्ट में हुआ है यह रिपोर्ट बुधवार को जारी हुई है रिपोर्ट के मुताबिक उसे दिन राज्य के सभी 38 जिलों के 6000096 स्कूलों के इंस्पेक्शन कराए गए थे इन जिलों के सिर्फ 13630 स्कूल एक्सप्रेस इंस्पेक्शन से बच गए थे उसे दिन मिशन दक्ष वाले प्राइमरी मिडिल स्कूलों के इंस्पेक्शन में 62 से 40 फ़ीसदी बच्चे उपस्थित पाए गए उसके एक दिन पहले मिशन दर्ज के बच्चों की उपस्थिति 58.59 फ़ीसदी और उसमें भी एक दिन पहले 55.45 फिर दी थी उसके पहले 15 अप्रैल को 52 480 बच्चे उपस्थित थे

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पांचवीं व आठवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले 41.88 फ़ीसदी बच्चे कक्षा में थे उसके एक दिन पहले ऐसे 39.80 और उससे भी एक दिन पहले 40.41 फ़ीसदी बच्चे उपस्थित थे उसके पहले 15 अप्रैल को फोटो 393 बच्चे ही उपस्थित थे कक्षा 9वी और दसवीं में विशेष कक्षाओं में शनिवार को 47.47 फिरती छात्र उपस्थित पाए गए उसके एक दिन पहले 48.53 और उसके एक दिन पहले 42.82 छात्र की उपस्थिति देखी गई उसके पहले 15 अप्रैल को 42.393 उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे