कल हुए विद्यालयों के निरीक्षण में फिर से मिले 357 शिक्षक गायब

कल हुए विद्यालयों के निरीक्षण में फिर से मिले 357 शिक्षक गायब
राजकीय सरकारी स्कूलों में इंग्लिश में अवकाश में चल रही विशेष कक्षाओं से फिर 357 शिक्षक गायक पाए गए विशेष कक्षाओं से गायब पाए जाने वाले शिक्षकों की संख्या लगातार तीन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जबकि मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के साथ ही कक्षा नौवीं और कक्षा ग्यारहवीं की कक्षा की विशेष कक्ष में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बढ़ रही है
गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के कक्षा तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं के साथ ही पांचवी आठवीं नवमी और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले छात्रों को दो घंटे की विशेष कक्षाएं सरकार सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक चलबा रही है प्राइमरी मिडिल स्कूलों में बच्चों को मध्यान भोजन भी वीडियो के हिसाब से कराया जा रहे हैं सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से शुरू है उसे दिन सभी प्रकार के विशेष कक्षाओं के संचालन वाले सरकारी स्कूलों से 1993 शिक्षक द्वारा हाजिर मिले थे ऐसे शिक्षकों की संख्या दूसरे दिन यानी 18 अप्रैल को 300 बार पहुंच गई यह संख्या उसके अगले दिन बढ़कर तीन 57 पर पहुंच गई या खुलासा शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग सेल की उसे दिन की रिपोर्ट में हुआ है या रिपोर्ट सोमवार को जारी हुई है
रिपोर्ट के मुताबिक को जिलाधीश जिलों में से 33 जिलों के 48 911 स्कूलों में इंस्पेक्शन कराए गए थे हालांकि संबंधित 33 जिलों के 10023 स्कूल इंस्पेक्शन से बच गए थे
उसे दिन मिशन दक्ष वाले प्राइमरी मिडिल स्कूलों के इंस्पेक्शन में 58.59 कितनी बच्चे उपस्थित पाए गए उसके बाद एक दिन पहले मिशन दक्ष के बच्चों की उपस्थिति 54.33 और उसमें भी एक दिन पहले 56.5 फीस ली थी
हालांकि कक्षा पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल या उसमें शामिल नहीं होने वाले 25.33 बच्चे ही कक्षा में थे उसके एक दिन पहले ऐसे 40.50 फ़ीसदी और उसमें भी एक दिन पहले 40 नंबर 32 फिर भी बच्चे उपस्थित थे
इसमें उलट स्थिति कक्षा 9 और 11वीं कक्षा की विशेष कक्ष में है जहां बच्चों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है शुक्रवार को बच्चों की उपस्थिति 48.53 फर्दी थी उसके बाद एक दिन पहले ऐसे 46.88 फ़ीसदी और उसमें भी एक दिन पहले 43.87 ई बच्चे उपस्थित थे
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को इंस्पेक्शन वाले थे कि जिलों में एरिया अरवल बांका बेगूसराय भागलपुर भोजपुर बक्सर दरभंगा पूर्वी चंपारण गोपालगंज जहानाबाद खगड़िया किशनगंज कैमुर कटिहार लखीसराय मधुबनी मुंगेर मधेपुरा मुजफ्फरपुर नालंदा पूर्णिया रोता समस्तीपुर शिवहर शेखपुरा सारण सीतामढ़ी सुपौल सिवान वैशाली और पश्चिमी चंपारण शामिल थे