राज्यभर  में पर 40 के पार 14 जिलों में चल रही है गर्म हवा मौसम विभाग में राजभर के सभी विभागों को क्या अलर्ट - News TV Bihar

राज्यभर  में पर 40 के पार 14 जिलों में चल रही है गर्म हवा मौसम विभाग में राजभर के सभी विभागों को क्या अलर्ट

0

राज्यभर  में पर 40 के पार 14 जिलों में चल रही है गर्म हवा मौसम विभाग में राजभर के सभी विभागों को क्या अलर्ट

सुबह के कई शहरों में पर तकरीबन 40 के पार पहुंच गया है गर्म हवाओं का प्रभाव दूसरे दिन बुधवार को भी बना रहा पटना सहित राज के अधिकतर शहरों में लोग गर्मी से परेशान रहे बुधवार को पांचवा हवा की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की बिक रही इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी ।

अगले तीन-चार दिनों के मौसम पूर्वानुमान में गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ाने का अनुमान है मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक राज्य के 14 जिलों में उसे लहर की चेतावनी जारी की है

जिन जिला में गर्म हवाओं के प्रभाव का येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण गोपालगंज सिवान बक्सर कैमूर रोहतास औरंगाबाद शेखपुरा नवादा मुंगेर खगड़िया जमुई और बांका शामिल है इन दिनों में 21 अप्रैल तक उसने लहर की चेतावनी जारी की गई है ।

बुधवार को राजभर में सर्वाधिक गर्म से पूरा रहा जहां अधिकतम तापमान 41.02 डिग्री रिकार्ड किया गया इसके अलावा सिवान के जिला देवी में 41 डिग्री बांका में 40.5 डिग्री और नवादा में 40.8 डिग्री अधिक तक तापमान रिकार्ड किया गया इसके अलावा 700 का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह में पांचवा के प्रभाव से अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे