70900 उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नवसृजित  प्राथमिक विद्यालय के बदले जाएंगे नाम  - News TV Bihar

70900 उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नवसृजित  प्राथमिक विद्यालय के बदले जाएंगे नाम 

0

70900 उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नवसृजित  प्राथमिक विद्यालय के बदले जाएंगे नाम 

राजभर के 700009 सरजीत प्राथमिक विद्यालयों के नाम बदले जाएंगे इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी शामिल है इन स्कूलों के नाम नवसृजित और उत्क्रमित के बदले राजकीय या देश और राज्य के देशभक्ति महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जुलाई के बाद इसी साल इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसके बाद स्कूलों के नाम को इस शिक्षा कोष और यू डाइस पोर्टल पर एंट्री कर दी जाएगी और स्कूल इस नए नाम के साथ जाना जाने लगेगा शिक्षा विभाग भागलपुर समेत प्रदेश के सभी 38 जिलों से नौसर्जित और उत्क्रमित विद्यालयों की जानकारी लेने में जुट गया है शिक्षा विभाग को बढ़ावा देने और आम लोगों तक सुलभ शिक्षा पहुंचने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खोले गए थे इसके तहत बीते दो दशक में प्रदेश में बड़े पैमाने पर नौसर्जित विद्यालय खोले गए

बिहार के 700009 सरजीत विद्यालयों के नाम बदले जाने हैं इसकी तैयारी की जा रही है क्रमवार स्कूलों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी सभी जिलों में ऐसे स्कूलों की विस्तृत जानकारी जुटा जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे