विवादित फैसला के बाद भी के के पाठक के पक्ष में खड़ा है नीतीश सरकार , स्कूलों के विकास के लिए जारी किया 3000 करोड़ रुपए - News TV Bihar

विवादित फैसला के बाद भी के के पाठक के पक्ष में खड़ा है नीतीश सरकार , स्कूलों के विकास के लिए जारी किया 3000 करोड़ रुपए

0

विवादित फैसला के बाद भी के के पाठक के पक्ष में खड़ा है नीतीश सरकार , स्कूलों के विकास के लिए जारी किया 3000 करोड़ रुपए

 

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक द्वारा लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद नीतीश सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। यही कारण है कि बिहार के सरकारी स्कूलों की दशा बदलने के लिए उन्होंने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।

राज्य सरकार ने बिहार के सरकारी स्कूल के विकास के लिए 3012 करोड़ 85 लाख रुपये की मंजूरी दे दी।

यह राशि सभी जिलों को जारी की जा रही है। राज्य योजना मद से शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायी गई राशि से विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण, किचेन शेड का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, विद्यालय चहारदीवारी का निर्माण एवं भवनों की मरम्मती कार्य, प्रयोगशाला और विद्यालय कार्यालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

बता दें कि केके पाठक स्कूल की बदहाल व्यवस्था को बदलने की डिमांड बहुत पहले से कर रहे थे। इसके लिए सरकार से फंड की डिमांड भी की गई थी। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच तथा उपस्कर आदि खरीद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे