शिक्षा विभाग के अधिकारियों को के के पाठक का शख्त निर्देश , बेवजह शिक्षकों को परेसान न करें , शिकायत मिलने पर होगी आपलोगो पर भी कड़ी करवाई , शिक्षकों से नियम अनुसार काम ले :–अपर मुख्य सचिव इच्छा विभाग के के पाठक
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को के के पाठक का शख्त निर्देश , बेवजह शिक्षकों को परेसान न करें , शिकायत मिलने पर होगी आपलोगो पर भी कड़ी करवाई , शिक्षकों से नियम अनुसार काम ले :–अपर मुख्य सचिव इच्छा विभाग के के पाठक
शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव के के पाठक शुक्रवार को नालंदा पहुंचे राजगीर सर्किट हाउस में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने अधिकारियों को दो-टेक शब्दों में कहा कि कोई भी अधिकारी बेवजह शिक्षकों को परेशान ना करें
सभी शिक्षकों की तरह बिहार लोक सेवा आयोग से पहले वह दूसरे चरण में बाहर सभी नव नियुक्त शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान करें शिक्षकों से विभागीय नियम अनुसार दुरुस्त काम ले लेकिन उन्हें वेतन समेत अनुसूयाएं समय पर उपलब्ध कारण ताकि शिक्षक भी अपने बच्चों को परिजनों की जरूरत को समय पर पूरा कर सके साथ ही स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में दी जान लगा पाए
प्रमुख सचिव के आने की सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह 10:00 बजे से ही दिनभर राजगीर में जम रहे अपर मुख्य सचिव के आने की खबर मिलने पर राजगीर समेत जिले के चौक चौराहा पर दिनभर चर्चा होती रही
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी अधिकारी काफी मस्टर्ड दिखे वहीं स्कूलों में दिनभर हर काम मचा रहा
सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई
अपर मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में चलाई जा रही योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की छात्रों को स्कॉलरशिप ड्रेस व पुस्तक समय पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया साथ ही स्कूलों में बेंच टैक्स की उपलब्धता व खाली खरीद से संबंधित जानकारी दी साथी स्कूलों में शौचालय के निर्माण करने का भी आदेश दिया