300 से अधिक अंचलाधिकारी का नीतीश सरकार ने किया तबादला
300 से अधिक अंचलाधिकारी का नीतीश सरकार ने किया तबादला
बिहार में इन दोनों ट्रांसफर पोस्टिंग का समय चल रहा है अभी कल ही नीतीश सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई सचिव सचिव का तबादला कर दिया ताकि शासन चलाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो
आज राजस्व विभाग के लगभग 300 अंचल अधिकारी का स्थानांतरण में कि सरकार ने कर दिया इतने बड़े पैनल पैमाने पर राजस्व अधिकारियों का तबादला किया गया है
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीतीश सरकार ने ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू कर दिए हैं. बड़े स्तर पर बिहार राजस्व सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. भू- अर्जन पदाधिकारियों का ट्रांस्फर किया गया है.राजस्व सेवा संवर्ग के उच्चतर पद- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में विहित वेतनमान (वेतन स्तर-12) सहित अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार प्रदत्त निम्नलिखित पदाधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में अंकित वर्त्तमान पदस्थापन स्थान से स्थानांतरित करते हुए स्तम्भ-5 में अंकित पद एवं स्थान पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड के पद पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया गया है.
