बिना अपग्रेड BPSC TRE 01 के नवनियुक्त शिक्षकों का नही बदलेगा विद्यालय , शिक्षा विभाग ने सभी DEO को दिया आर्डर
बिना अपग्रेड BPSC TRE 01 के नवनियुक्त शिक्षकों का नही बदलेगा विद्यालय , शिक्षा विभाग ने सभी DEO को दिया आर्डर
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर पहले चरण में बहाल हुए शिक्षकों की चालाकी अब धड़ी की धरी रह जाएगी शिक्षक बिना अपग्रेड यानि प्राइमरी में थे तो हाई स्कूल या हाई स्कूल में थे तो प्लस टू के लिए चयनित हुए शिक्षक का ही स्कूल बदल जाएगा ऐसे स्कूल नहीं बदला जाएगा इसको लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह निर्देश जारी किया है
दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती के पहले चरण में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्होंने दूसरे चरण की भी परीक्षा पास की है ऐसे में पहले अपने गिरी जिले से दूर या फिर ग्रामीण इलाके के स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों ने अपने गृह जिला जाने या फिर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापन का मन बनाया था इनमें अधिकांश का अपनी ही कैटेगरी में दोबारा शिक्षक भर्ती के लिए चयन हुआ है ऐसे में यह शिक्षक पहली परीक्षा के आधार पर अलॉट हुई स्कूल में ही बने रहेंगे
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि बिना अपग्रेड में शिक्षकों को पदस्थापन के लिए एनओसी किसी भी सूरत में जारी नहीं करने का निर्देश दिया गया है बिना कैटेगरी अपग्रेडेशन के कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं छोड़ पाएंगे उधर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बताया कि 26 जनवरी के बाद दूसरे चरण से बाहर हुए शिक्षकों को स्कूल का आवंटन कर दिया गया है
