2 साल के स्पेशल B.Ed कोर्स हुए बंद
2 साल के स्पेशल B.Ed कोर्स हुए बंद
देश में 2 साल का स्पेशल बीएड कोर्स बंद कर दिया गया है अब इस कोर्स को मानता नहीं मिलेगी शैक्षणिक सत्र 2024 25 से सिर्फ 4 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी
भारतीय पुनर्वास परिषद में नोटिस जारी कर दिया है यह देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कराया जा रहे हैं स्पेशल B.Ed कोर्स को मान्यता देती है भारतीय पुनर्वास परिषद ने सर्कुलर में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के तहत अब 2 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स पर लूडो लगा दी गई है आईसीआई के सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी की ओर से जारी सर्कुलर में लिखा गया है कि मैक्ट नप 2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में 4 वर्षीय बीएड का प्रावधान रखा है इसके मध्य नजर आईसीआई ने भी 4 वर्ष से पाठ्यक्रम को ही संचालित किए जाने का फैसला किया है
सुबह में 336 कॉलेज में 2 वर्ष यह बेड में होता है दाखिला
बिहार में 4 वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई बहुत कम कॉलेज में होती है या इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स सिर्फ पांच कॉलेजों में है जिसमें बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कर कॉलेज पटना एबीसी शिक्षक ट्रेनिंग कॉलेज व केंद्रीय विश्वविद्यालय गया में पढ़ाई होती है वहीं 336 B.Ed कॉलेज में दो वर्षीय कोर्स है
स्पेशल B.Ed कोर्स की पढ़ाई कम ही जगह है उपलब्ध
बिहार में स्पेशल B.Ed कोर्स की पढ़ाई कम ही जगह होती है इसमें दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है दिव्यांग बच्चों की विशेष तरह की जरूरत को ध्यान में रखकर ही इस कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है