कुव्यवस्था को ले BEO  समेत चार प्रभारी HM  पर गिरी गाज ,  BDO  के वेतन पर भी लगी रोक - News TV Bihar

कुव्यवस्था को ले BEO  समेत चार प्रभारी HM  पर गिरी गाज ,  BDO  के वेतन पर भी लगी रोक

0

कुव्यवस्था को ले BEO  समेत चार प्रभारी HM  पर गिरी गाज ,  BDO  के वेतन पर भी लगी रोक

शिक्षा विभाग के आप प्रमुख सचिव के पाठक गुरुवार को देर शाम नवादा पहुंचे यहां आते ही सबसे पहले वह डाइट पहुंचे और प्रशिक्षण विद्यालय अध्यापकों से रूबरू हुए उन्होंने प्रशिक्षु को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप जिस कार्य को कर रहे हैं उसमें समय का कोई महत्व नहीं है उन्होंने प्रशिक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया और कहा कि आप अपनी प्रतिभा के दम पर बिहार लोक सेवा आयोग में सफल हुए हैं प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के पढ़ने के तौर तरीकों की जानकारी दी जाएगी कहा कि जैसे-जैसे आप ऊपर की क्लास के बच्चों को पढ़ाते हैं पढ़ना आसान होते जाता है नहीं छोटे बच्चों के लिए आपको अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है

इससे पूर्व डाइट प्रेशर में प्रशिक्षु विद्यालय अध्यापकों द्वारा शानदार स्वागत किया गया उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाई गई और पुष्प वर्षा की गई आरती मंगल के बाद फूल मालाओं से लाभ दिया जिससे वह काफी प्रसन्न दिखे अपर मुख्य सचिव ने डाइट सभागार में प्रशिक्षण विद्यालय अध्यापकों के साथ संवाद किया उन्होंने पूछा की ट्रेनिंग कैसी चल रही है भोजन की व्यवस्था ठीक है या नहीं यहां बाहर की कितनी शिक्षक हैं रात्रि विश्राम उन्होंने नवादा में ही किया शुक्रवार की सुबह में सबसे पहले प्रोजेक्ट कन्या इंटर का निरीक्षण करने पहुंचे यहां इसका वोट गाइड की छात्राओं ने बुकिंग देखकर स्वागत किया और मार्च पास्ट करते हुए विद्यालय तक ले गई वह कंप्यूटर लैब लाइब्रेरी क्लासरूम का निरीक्षण किया और संतुष्ट दिखे उन्होंने छात्राओं से विद्यालय की पठन-पाठन से संबंधित जानकारी दी छात्रों से यह भी पूछा कि शिक्षक विशेष क्लास लेते हैं या नहीं

तीन प्रधानाध्यापकों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

अपर मुख्य सचिव निश्चित रूप प्लेन से इधर आने विद्यार्थियों में निरीक्षण के लिए पहुंचने लगे हैं तो रूट के अनुसार नवादा बाईपास फतेह खरात मोर से वारसलीगंज जाना था जहां बुनियादी विद्यालय दरियापुर प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा इंटर विद्यालय माफी मध्य विद्यालय बल्लूपुर आदि विद्यालयों का निरीक्षण करना था लेकिन वह कदीरगंज होते वह सेल गंज पहुंचे और लिहाजा और प्रमुख सचिव की औषधि निरीक्षक से कामयाबी देखने को मिली ठीक है पाठक नवादा ने सीधे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदीरगंज पहुंच गए गंज की प्रभारी प्रधानाध्यपी का द्वारा काफी सस्ती बढ़ती जा रही थी उनके सवाल का जवाब बस पुस्तक के साथ नहीं दे रही थी जिससे वह काफी नाराज हुए

बर्बाद हो रही किताबों को देख भर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी को खरी-कोटी सुनाया

वैश्लगंज प्रखंड में सबसे पहले उत्क्रमित उच्च विद्यालय हाजीपुर पहुंचे जहां शिक्षा सचिव ने विद्यालय के मुख्य दरवाजे के समीप बने शौचालय को देख गुस्से में मौके पर मौजूद अभियंता को निर्देशित करते हुए विद्यालय का मुख्य दरवाजा दूसरे स्थान पर बनाने को कहा जबकि विद्यालय मैं नम और दसवा वर्ग के बच्चों को बैठने के लिए पास स्थित सहकारिता भवन में वर्कशीट करने का निर्देश दिया तत्पश्चा श्री पाठक प्राथमिक विद्यालय मैथिली फर्क की ओर प्रस्थान कर गए सुदूर देहाती क्षेत्र में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर सच में बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राप्त पुस्तकों का ढेर दिए अपार्ट शिक्षा मुख्य सचिव भारत देश दौरान प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास का वेतन और रोकने का आदेश दिया

मुख्य सचिव ने पांच शिक्षकों को दिया हटाने का निर्देश

पकरीबरावा में नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय तरहरा प्राथमिक विद्यालय भलुआ एवं मध्य विद्यालय बुधौली का निरीक्षण क्या प्राथमिक विद्यालय बलुआ में उप मुखिया अनुज पांडे सहित गांव के लोगों ने विद्यालय की व्यवस्था की शिकायत की का विद्यालय में बटन पाटन से लेकर मध्यान भोजन योजना में अंगूर अनियमितता है शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय नहीं पहुंचते हैं समय से विद्यालय का संचालन भी नहीं होता है आपात मुख्य सचिव में दम आशुतोष कुमार वर्मा एवं वीडियो को तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा तत्काल विद्यालय से पांच शिक्षक को हटाने का निर्देश भी दिया

पगडंडी के सहारे पहुंचे नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय तरहरा

केके पाठक दिल्ली से चलकर नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय कारा पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि बच्चों के लिए विद्यालय तक पहुंचाने का कोई रास्ता नहीं है बच्चे खलिहान में बैठकर पढ़ाई करते हैं और प्रमुख सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी शिकार की 15 दिन के अंदर कोई वैकेंसी करते हुए भवन निर्माण विभाग से निर्माण कारण उन्होंने उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने एवं फलों का एक सामुदायिक भवन का निर्माण करें प्राथमिक विद्यालय तरहरा कर दो मंजिला भवन निर्माण जितना जल्द कारण वह खेल परिसर का भी निर्माण कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे