बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक बहाली के द्वितीय चरण में अब रिक्त पदों की संख्या 1.22 लाख हुई  - News TV Bihar

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक बहाली के द्वितीय चरण में अब रिक्त पदों की संख्या 1.22 लाख हुई 

0

 

 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक बहाली के द्वितीय चरण में अब रिक्त पदों की संख्या 1.22 लाख हुई 

बिहार लोक सेवा आयोग की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सीटों की संख्या अब बढ़कर 12286 कर दी गई है शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद आयोग ने शुक्रवार की देर शाम शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण की शेष 5263 रिएक्शन को भी जोड़ दिया है इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से प्राप्त अभी याचना के आधार पर शिक्षकों के 1401 पदों की भी द्वितीय चरण में समाहित किया गया है

इससे पहले आयोग ने शिक्षा विभाग के 69706 और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 916 शिक्षकों का प्रधानाध्यापकों के लिए विज्ञापन जारी किया था इसके लिए 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है 14 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क तथा 15 से 17 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा वहीं आवेदक 25 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थी 7 से 10 दिसंबर तक प्रस्ताव प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होंगे

उच्च माध्यमिक की आधी सिम रह गई थी रिक्त पहले चरण में 170000 461 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिक सूचना जारी की गई थी इसमें से 50000 263 पद रिक्त रह गए सबसे अधिक उच्च माध्यमिक में सिम खाली रह गई थी कल 30 विषयों में 34150 पद खाली रह गए हैं माध्यमिक में 10 विषयों में 6682 पद खाली रह गए हैं वहीं प्राथमिक कक्षा 1 से 5 की कुल 9431 सिम खाली रह गई है इनमें सामान्य के 4413 उर्दू के 4932 और बंगाल के 86 पद शामिल है इन सभी रिक्त पदों को दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति में जोड़ा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे