इपीएफ UAN  नंबर को मोबाइल से लिंक करने का प्रोसेस हुआ आसान - News TV Bihar

इपीएफ UAN  नंबर को मोबाइल से लिंक करने का प्रोसेस हुआ आसान

0

 

इपीएफ UAN  नंबर को मोबाइल से लिंक करने का प्रोसेस हुआ आसान

नौकरी करने वालों को पहले कई इपीएफ अकाउंट को बनाए रखने की परेशानी से गुजरना पड़ता था इसी से निपटने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को पेश किया गया उन हर इपीएफ मेंबर को अलर्ट 12 अंकों का एक स्पेशल पहचान संख्या दिया गया है उन नंबर का मेंबर के मोबाइल नंबर से लिंक रहना जरूरी है उन सभी सदस्यों के ऐप खातों से जुड़ा है भले ही उन्होंने कितना भी कंपनियों में काम किया हो यह सदस्यों के लिए उनके ऐप योगदान और खाते की शेष राशि की निगरानी करने की प्रक्रिया सहित कई तरह की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराता है लेकिन इसके लिए उन नंबर का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी ।

यहां जानते हैं कि दोनों को कैसे लिंक कर सकते हैं

सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाएं यहां अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें होम पेज ओपन होने पर मैंने क्षेत्र पर जाएं या कॉन्टैक्ट डीटेल्स विकल्प को छूने अब चेंज मोबाइल नंबर पर बटन क्लिक करें और अपना नया मोबाइल नंबर डालें और दोबारा डालकर इसकी पुष्टि कर दें

अपडेट ऑथराइजेशन पी बटन पर क्लिक करें आपके नए दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी को बताया जा रहे फील्ड में डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका मोबाइल नंबर आपकी उन के साथ सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा

जब आपका मोबाइल नंबर यूएन नंबर के साथ लिंक हो जाता है तो आपको अपने ईपीएफ खाते से जुड़ी इंटरनेट बेस्ट सर्विसेज की एक सीरीज तक एक्सेस मिल जाती है इसमें अकाउंट बैलेंस राशि पासबुक विड्रोल के क्लेम कॉन्टैक्ट डिटेल में संशोधन आपकी केवाईसी जानकारी अपडेट ही नामांकन जमा करना आपके दागों के स्टेटस निगरानी करना और नियोक्ताओं के बीच अपने ईपीएफ खाते के ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने की सुविधा का फायदा मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे