अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म, बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 30 एजेंडों पर लगी मुहर, पढ़ें CM नीतीश के अहम फैसले

0
n6726255921752570101630ab496fbf18bc25fe94d42a522e76111e3dcc69f959fdcc54b402ea11b3652eac

अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म, बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 30 एजेंडों पर लगी मुहर, पढ़ें CM नीतीश के अहम फैसले

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी के राज्य में अगले 5 वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार का सृजन किया जाएगा।

कैबिनेट ने आज उसे पर अपनी मुहर लगा दी है। मतदाता सत्यापन सूची में लगे बीएलओ और सुपरवाइजर को वार्षिक भत्ते के अलावा₹6000 अतिरिक्त एक मुक्त राशि देने पर भी कैबिनेट ने अपने स्वीकृति दे दी है।

बिहार के लिए नॉन कॉर्पोरेट कारोबारी के लिए नीतिश सरकार ने बड़ी पहल करते हुए बिहार व्यवसाय दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना 2025 पर मोहर लगा दी है। इसके तहत कारोबारी की मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

कई वर्षों से अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर निलंबित इसके आलावा बिहार में अनुदानित माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षक कर्मियों के वेतन भुगतान के मध्य में तीन अरब 94 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है बख्तियारपुर से ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर निर्माण अधीन चार लाइन पुल को पूरा करने के लिए 3930 करोड रुपए के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर को भी निलंबित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे