शिक्षक हूं चुनाव से जुड़ा काम नहीं करूंगा’, यह कहते हुए स्कूल की छत पर आत्महत्या करने चढ़ गए BLO

0
n67153009617518954783123ecef30522fe3f3bc81312ebdbd2c479ffbd784486156483932913fe65e81db2

शिक्षक हूं चुनाव से जुड़ा काम नहीं करूंगा’, यह कहते हुए स्कूल की छत पर आत्महत्या करने चढ़ गए BLO

 

हार के सीवान जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का कार्यभार लेने से इनकार करते हुए स्कूल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

घटना तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय की है, जहां कार्यरत शिक्षक हारून रशीद को मतदान केंद्र संख्या 65 पर बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। उन्हें शुक्रवार को पर्यवेक्षक की ओर से गणना प्रपत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन शनिवार तक भी उन्होंने फॉर्म नहीं लिया।

सूत्रों के मुताबिक, जब विभागीय अधिकारियों ने शिक्षक से जवाब-तलबी की तो उन्होंने मानसिक दबाव का हवाला देते हुए स्कूल की छत पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी। यह नजारा देख मौके पर मौजूद अन्य शिक्षक, छात्र और ग्रामीण दहशत में आ गए। आनन-फानन में पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

वायरल हुआ वीडियो, जांच के आदेश

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों की नजर में आ गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

बीएलओ ड्यूटी का मानसिक दबाव?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हारून रशीद पहले भी बीएलओ ड्यूटी को लेकर असहजता जता चुके थे। उन्होंने विभाग से ड्यूटी मुक्त करने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात पर गौर नहीं किया गया। उनका कहना है कि वह पहले ही शिक्षा संबंधी कार्यों में व्यस्त हैं और इस अतिरिक्त दायित्व को नहीं निभा सकते।

विभागीय कार्रवाई संभव

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में शिक्षक की ओर से कर्तव्य से बचने की मंशा या अनुशासनहीनता पाई जाती है, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी होने की पुष्टि होने पर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देने की व्यवस्था भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे