फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 2 शिक्षकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी शिक्षकों मे मची खलबली

0
n6648353911747623753923380fcec1669764cbc5853dd1c033309d989b499b3c07385ca1f255bf07fe1ebb

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 2 शिक्षकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी शिक्षकों मे मची खलबली

 

 

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ घोसी प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा घोसी थाना में दर्ज कराई गई है। प्राथमिक में कहा गया है कि प्रखंड नियोजित शिक्षक अभय कुमार जो वर्तमान में मध्य विद्यालय रामगंज में कार्यरत हैं।

उनके सर्टिफिकेट जांच में यह प्रमाणित हुआ है कि वे 1988 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होने का दावा कर रहे हैं। जबकि उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र संख्या 88C282527 जो अभय कुमार पिता चंद्रिका प्रसाद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 1988 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

जिसका जन्म तिथि 11 अगस्त 1972 है। वहीं इस प्रमाण पत्र निर्गत करने की तिथि 24 अगस्त 1982 अंकित है। इसे स्पष्ट है कि प्रमाण पत्र कुट रचना कर तैयार किया गया है एवं गलत तरीके से सरकारी सेवा प्राप्त कर सरकारी राशि प्राप्त कर रहे हैं। वहीं प्रभा कुमारी पति श्रवण कुमार ग्राम लखवार प्रखंड घोसी,जहानाबाद जो प्राथमिक विद्यालय की खिरोटीगढ़ घोसी में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके प्रमाण पत्रों की जांच से यह स्पष्ट होता है कि प्रभा कुमारी मध्य विद्यालय परस विगहा के शैक्षणिक एवं पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यरत हैं। बीईओ ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए इन दोनों शिक्षक-शिक्षिका के विरुद्ध घोषी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं उनके बर्खास्तगी के साथ ही उनके विरुद्ध नीलामपत्र वाद दायर करते हुए सरकार से प्राप्त राशि की वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे