अपने जिले के बाहर से ऑनलाइन हाजरी बनाती 2 शिक्षिका पकड़ी गईं, विभाग ने भेजा नोटिस 

0
n6652037841747825594202b0294ab6fa2d390c780605111a5c3a5a2902ee84aa429dacc50922a81764e515

अपने जिले के बाहर से ऑनलाइन हाजरी बनाती 2 शिक्षिका पकड़ी गईं, विभाग ने भेजा नोटिस 

 

ऐसे दो शिक्षकों के खिलाफ डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।

स्पष्टीकरण बेलहर के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुराबा की शिक्षिका प्रियम मधु और बाराहाट के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआ बाराहाट की शिक्षिका संध्या कुमारी को जारी किया गया है। दोनों से तीन दिनों के अंदर स्कूल आउट करने के बाद स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

इन और आउट में अलग-अलग फोटो

संध्या कुमारी की 15 मई को बनाई गई उपस्थिति में इन और आउट में अलग-अलग फोटो अपलोड है। चित्र भी विद्यालय से बाहर का है। विभाग ने प्रथम दृष्टया इसे ई-शिक्षा कोष में टेंपरिंग करने की मंशा दर्शाता है, जबकि कुराबा बेलहर की प्रियम मधु 13 मई से 20 मई तक की लगातार हाजिरी संदेह के घेरे में है।

इस दौरान वह विद्यालय से ही दूर नहीं बल्कि, बांका जिला सीमा के बाहर से हाजिरी बना रही है। साथ ही इन और आउट के समय में उनका फोटो भी अलग-अलग है।

गलत तरीके से बनाई हाजिरी

विभाग ने माना है कि प्रियम मधु लगातार विद्यालय से बाहर रहकर गलत तरीके से हाजिरी बना रही है। प्रियम को भी विद्यालय में होने का साक्ष्य सहित तीन दिनों के अंदर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।

डीपीओ स्थापना ने बताया कि विभाग को धोखा देकर विद्यालय में हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। मुख्यालय में सेल बनाकर एक-एक शिक्षकों की हाजिरी मिलाई जा रही है।

ऐसे दर्जन भर और शिक्षकों की संदिग्ध हाजिरी की जांच की जा रही है। दोनों शिक्षिका का स्पष्टीकरण आने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे