11500 शिक्षकों को अलॉट हुआ स्कुल, स्कुल अलॉट की लिस्ट नहीं होंगी जारी, इस तरिके से सभी शिक्षक अपना अपना आवंटित स्कुल करे चेक

0
n650561151173867463945665225e27aebd3dfaa2c0e30b623d495062cf8d0ae5f765dfc5d20d37d611dd94

11500 शिक्षकों को अलॉट हुआ स्कुल, स्कुल अलॉट की लिस्ट नहीं होंगी जारी, इस तरिके से सभी शिक्षक अपना अपना आवंटित स्कुल करे चेक

 

इस पहल के पहले चरण में TRE 1 और TRE 2 के तहत बहाल की गई लगभग 11,500 महिला शिक्षकों का तबादला किया जाएगा.

इन शिक्षकों के तबादले दूरी के आधार पर किए जा रहे हैं, यानी वे शिक्षक जो वर्तमान में अपने घर से काफी दूर तैनात हैं, उन्हें अब उनके निवास स्थान के समीप किसी विद्यालय में नियुक्त किया जाएगा. विभाग के अनुसार, इससे शिक्षिकाओं को यात्रा की परेशानी से राहत मिलेगी और स्कूलों में उपस्थिति भी बेहतर होगी.

ई-शिक्षा कोष पोर्टल से मिलेगा तबादले का अपडेट

शिक्षा विभाग इस बार पारंपरिक तौर पर तबादलों की सूची जारी नहीं करेगा. इसके बजाय ई-शिक्षा कोष पोर्टल को माध्यम बनाया गया है. तबादले की सूचना सीधे संबंधित शिक्षक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से दी जाएगी. साथ ही, शिक्षक अपने लॉगिन आईडी से पोर्टल पर जाकर यह देख सकेंगे कि उन्हें किस स्कूल में भेजा गया है.

इस प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और गोपनीय रखने का उद्देश्य यह है कि शिक्षक बिना किसी भ्रम या दबाव के, पारदर्शी तरीके से अपने स्कूलों की जानकारी प्राप्त कर सकें.

अन्य जिलों में पहले होगा आवंटन, पटना में प्रक्रिया बाद में

सूत्रों के मुताबिक़, स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पहले पटना जिले से बाहर के जिलों में पूरी की जाएगी. पटना में स्कूलों की संख्या और शिक्षकों की तैनाती को देखते हुए यह प्रक्रिया थोड़ी बाद में शुरू की जाएगी. विभाग ने पहले ही सभी शिक्षकों की लिस्ट का सत्यापन और वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है.

शिक्षा विभाग यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि स्थानांतरण के दौरान किसी विद्यालय में शिक्षक का अकस्मात अभाव या अतिरिक्त भार न बने.

प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के तबादले फिलहाल स्थगित

जहां महिला शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया सक्रिय हो गई है, वहीं प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक वर्ग के तबादलों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद ही इस श्रेणी के शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे