एक सनकी आदमी ने सरकारी स्कुल मे घुस कर मचाया उत्पात, मासूम बच्चो  को डंडे से मारकर किया घायल 

0
n6644591441747318179006f4d6b416540c5f90d05b5efaf1f4e4ee0bca8addda1623b024bb9ae9e6e41f4c

एक सनकी आदमी ने सरकारी स्कुल मे घुस कर मचाया उत्पात, मासूम बच्चो  को डंडे से मारकर किया घायल 

 

आरोपी के इस हमले में दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये. इनमें से एक दर्जन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हैं.

सुबह 8 बजे आरोपी ने घटना को दिया अंजाम

लोगों के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है. जब विद्यालय में दूसरी घंटी की पढ़ाई चल रही थी. तभी सनकी आदमी स्कूल में बिना किसी के अनुमति के घुसा और छात्रों को डंडे से पीटने लगा. शोर शराबा सुनकर शिक्षक और अन्य कर्मी तुरंत कक्षा में पहुंचे और आरोपी को कब्जे में लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान नवहट्टा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी हरेराम ठाकुर के रूप में हुई है. स्कूल के प्रिसिंपल निर्भय कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में घटना की शिकायत दी है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस पूरे मामले में अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में रखकर मामले की जांच जुट गये हैं.

कई छात्राें को लगी है गंभीर चोट

घायल छात्रों को तुरंत नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां छात्रों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि इस घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी है. किसी का पैर टूट गया है, किसी को सिर में गहरी चोट लगी है तो कुछ को छाती, हाथ और आंखों में गंभीर चोटें पहुंची है. इस घटना के बाद से ही लोगों में गुस्सा है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. ताकि आरोपी की मानसिक स्थिति एवं घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे