स्कुल जाने के दौरान बाइक से गिरकर शिक्षिका की हुई मौत
स्कुल जाने के दौरान बाइक से गिरकर शिक्षिका की हुई मौत
वह बौंसी प्रखंड के सरुआ मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षिका थी। वह पटना कंकड़बाग के अशोक नगर की रहने वाली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वह अपने घर पटना गयी थी। मंगलवार की सुबह बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस से अपने पति के साथ आयी। पति बौंसी में ही रुक गये और शिक्षिका अपने एक सहयोगी शिक्षक परमानंद आजाद के साथ बाईक पर बैठकर स्कूल जा रही थीं।
एनएच से वह वैदाचक सरुआ रोड में थोड़ी दूर जैसे ही आगे बढ़ी तभी वह बाईक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी। उसके सिर में गंभीर रुप से चोट लग गयी। तत्काल उसे रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचाया गया जहां पर ड्युटी पर मौजूद डा उत्तम कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना की खबर मिलते ही मृतका के पति अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। बार बार यही कर रहे थे कि पटना में ही प्राईवेट नौकरी कर रही थी क्यों इसे इतनी दूर हमने भेजा। आज उसकी पत्नी इस दुनिया में नहीं रही। बताया जाता है कि मृतका को कोई संतान नहीं था। मौके पर पहुंचे सरुआ हाईस्कूल के एचएम सुभाष चंद्र ने बताया बीपीएससी से सेलेक्ट होने के बाद 18 नवंबर 2023 को शिक्षिका नीलू प्रसाद ने यहां पर योगदान दिया था और कि वह प्रतिदिन स्कूल आती थी।
आज भी आने की बात कही थी कि यह हादसा हो गया। घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में शिक्षक स्कूल पहुंच गये और शोक प्रकट करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बौंसी थाना के अनि बबली साह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
