बंद करो किताब. क्लास से उठाकर मैडम ने साफ कराई स्कूटी, स्कूल टीचर का वीडियो वायरल; मचा बवाल

बंद करो किताब. क्लास से उठाकर मैडम ने साफ कराई स्कूटी, स्कूल टीचर का वीडियो वायरल; मचा बवाल
बिहार के भागलपुर जिले के एक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा लगातार कुछ ऐसा किया जाता है जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है. शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई के बदले बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है, और इस मनमानी का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सरकारी स्कूल में बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को अपनी भविष्यवाणी और पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन सरकारी स्कूल के टीचर बच्चों से मजदूरी करते नजर आ रहे हैं ऐसा लगता है कि बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए नहीं बल्कि मजदूरी करने के लिए आए हैं
ऐसा ही एक मामला भागलपुर के जगदीशपुर से सामने आया है. जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूटी में कीचड़ लगने के बाद मैडम ने बच्चों से स्कूटी साफ करवाई. एक शिक्षिका नहीं बल्कि, दो-दो शिक्षिकाओं ने क्लास के दौरान ही दो बच्चों से स्कूटी साफ कराई. विद्यालय के बाहर से ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्कूल में छात्रों से कराई जाती है मजदूरी
हाल ही में जिले के सुल्तानगंज के एक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करवाई गई थी. प्रधान शिक्षक अपने सामने बच्चों से बालू चलवा रहे थे. उस मामले में भी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई. वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों के अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की है.
जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ कितनी भी सख्ती बरतें लेकिन शिक्षकों पर उसका कोई असर देखने को मिल नहीं रहा है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि वीडियो मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हुआ है. इसकी जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सुल्तानगंज में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से मजदूरी करवाने के मामले में भी जल्द कार्रवाई की बात कही है.