कक्षा में पढ़ाते समय साइलेंट अटैक से शिक्षक की मौत, ‘बोल राधा बोल’ गाकर दुनिया से हुए विदा
कक्षा में पढ़ाते समय साइलेंट अटैक से शिक्षक की मौत, ‘बोल राधा बोल’ गाकर दुनिया से हुए विदा
जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फिला कुराबड़ में रविवार को एक बेहद दुखद घटना घटित हुई, जब कक्षा में पढ़ाते समय एक शिक्षक की साइलेंट हार्ट अटैक के कारण कक्षा में ही मौत हो गई।
52 वर्षीय कौशलदास बैरागी एक समर्पित शिक्षक और संगीत प्रेमी थे। उनके आकस्मिक निधन से विद्यालय परिवार, छात्र वर्ग और क्षेत्र के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विद्यालय समय के दौरान सुबह 10 बजे इंटरवल में भोजन करने के बाद बैरागी पुनः कक्षा में पढ़ाने चले गए। इसी दौरान उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और उल्टी होने लगी।
विद्यालय के सहकर्मियों और स्टाफ ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी मृत्यु साइलेंट हार्ट अटैक के कारण हुई।
