BPSC Teacher: स्कूल में शराब पीते बीपीएससी शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ ने किया सस्पेंड

0
n65876908917436838966275070fc9305c1b48323e085ff075e62e15d83daa963bad17cf934202d533d2bc4

BPSC Teacher: स्कूल में शराब पीते बीपीएससी शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ ने किया सस्पेंड

जिले के गांधी उच्च विद्यालय परिहार के बीपीएससी शिक्षक की करतूत का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

वायरल तस्वीर में शिक्षक बरकत अली स्कूल के एक कमरे में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।

टेबल पर भूंजा व अन्य खाद्य सामग्री रखी है तो ग्लास में रंगीन पेय पदार्थ है। दूसरी तस्वीर में बकरत अली ग्लास में रखे रंगीन पेय पदार्थ का सेवन करते नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने डीईओ को आवेदन व फोटो देते हुए इसकी शिकायत की।

इनके विरुद्ध कमांड एंड कंट्रोल पोर्टल बिहार पटना पर 20 मार्च 2025 को की गई शिकायत की गई थी। इस मामले में डीईओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

पोर्टल पर मिली शिकायत में उक्त शिक्षक पर विद्यालय परिसर में मदिरा पान करने, विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने एवं दबंगई कर विद्यालय के वातावरण को दूषित करने का आरोप है। डीईओ ने गत एक अप्रैल को उक्त शिक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।

स्पष्टीकरण का जबाव संतोषजनक नहीं:

डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि उक्त मामले में शिक्षक बरकत अली से स्पष्टीकरण मांगा गया। इनके विरुद्ध मिले शिकायत व साक्ष्य का अवलोकन किया गया। इनका स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया है। प्रथमदृष्टया में इनके विरुद्ध मिली शिकायत सत्य प्रतीत होने पर इन्हें सुसंगत धारा के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय रुन्नीसैदपुर निर्धारित किया गया है।

डीपीओ करेंगे जांच:

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रिशुराज सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। उक्त शिक्षक के विरुद्ध स्कूल में मदिरापान करने एवं छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत की गई थी। वायरल तस्वीर का अवलोकन किया गया है।

उन्होंने कहा, इस तरह का कारनामा शिक्षक के आचरण के विरुद्ध है। मामले की गहन जांच की जाएगी। फिलहाल उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे