डीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण, बिना छुट्टी लिए रजिस्टर में सीएल दर्ज करने पर जताई नाराजगी
डीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण, बिना छुट्टी लिए रजिस्टर में सीएल दर्ज करने पर जताई नाराजगी
स्कुल खुलने के पहले दिन मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कल्याणपुर के इंद्रानगर स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर देखा।
रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने वाले शिक्षकों व कर्मियों का नाम पुकारकर उपस्थिति चेक की।
गुप्ता आकस्मिक अवकाश पर थीं और कर्मचारी कैलाश बाबू मौजूद रहे, लेकिन हस्ताक्षर नहीं किया। डीएम ने गैरहाजिर शिक्षिका का सीएल दर्ज होने के बारे में पूछा तो पता चला कि उनका मैसेज आया था, कि पति की तबीयत खराब होने के कारण देरी से आएंगी। जिलाधिकारी ने सवाल किया लेट आने की बात लिखी है, तो बिना मांगे सीएल दे दी गई। छुट्टी नहीं ली और लेट की घोषणा कर दी। 12 बजे तक लेट हैं। सीएल के बारे में पोर्टल पर जिक्र न होने पर नाराजगी जताई और कार्रवाई के आदेश दिए।
फोन पर ली अभ्युदय क्लास की जानकारी
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित कक्षाओं की जानकारी फोन पर ली। कोर्स कोऑर्डिनेटर हरिहर मिश्रा ने डीएम को बताया कि प्रतियोगी परीक्षा तैयारी की निशुल्क कोचिंग में नीट के 51, जेईई के 56 और आईएएस, पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी में पंजीकृत बच्चों की संख्या 107 है। जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए।
