n657600060174298409285027e9dbf4db9f9529c6d94fe2a2e8eee7e390b58a906d6f3667c2a54731157063

बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश

 

नवादा जिले के हरनौत बाजार में एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला दिया है। नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के कर्मचारी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मृतक मनीष कुमार, जो सीतामढ़ी जिले के मूल निवासी थे। हरनौत बीआरसी में ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक (बीपीएम) के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय स्रोतों के अनुसार, वह हरनौत बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के किनारे स्थित एक किराए के चार मंजिला मकान में अकेले रहते थे। वह पिछले दो साल से हरनौत बीआरसी में कार्यरत थे।

स्थानीय शिक्षक प्रकाशचंद्र भारती ने बताया कि बुधवार की सुबह मोहल्ले वालों ने मकान के पीछे मनीष कुमार के शव को देखा। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। उनके सहकर्मी नवीन कुमार के अनुसार, मनीष पिछले कुछ दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में थे। आसपास के लोगों से पता चला कि वह छत से नीचे गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पूरे बिहार में आउटसोर्सिंग कर्मी जिसके अधीन बीपीएम भी आता है। उनका 31 मार्च के बाद सेवा समाप्त कर दिया जाएगा।

वहीं, इस मामलें में हरनौत थाना के थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने पुष्टि की कि मृत्यु की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वर्तमान में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा गया है। मौके से शराब का पाउच भी बरामद किया गया। साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसल को भी बुलाया गया है। परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे