ऑटो- ई-रिक्शा से स्कूल जाने पर रोक,छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला.

0
n657377719174287626974860f2cfd1216e1ea34f28e350de7bde40905c2a598859189e229934f1b447900d

ऑटो- ई-रिक्शा से स्कूल जाने पर रोक,छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला.

 

अब पटना में स्कूली बच्चे ऑटो, ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जायेंगे. ऐसे में बच्चों को स्कूल ले जानेवाले ऑटो, ई-रिक्शा पर सख्ती से कार्रवाई होगी. यह आदेश अगले 1 अप्रैल 2025 से पूरे राज्य के सभी स्कूलों के लिए प्रभावी होगा.दरअसल, स्कूली वाहन के तौर पर नियमों की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से ऑटो, ई रिक्शा का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना अधिक है. इसलिए इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है.

बिहार पुलिस मुख्यालय के यातायात प्रभाग ने सभी जिले के SSP और SP को स्कूलों में चल रहे ऑटो, ई-रिक्शा पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.पुलिस मुख्यालय के यातायात प्रभाग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है. मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि किस तरह से इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है, अब तक क्या कार्रवाई हुई, इससे संबंधित जानकारी भी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए. लोगों, स्कूलों, अभिभावकों को जागरूक करने के लिए मुख्यालय की ओर से प्रचार कर कराने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि लोग 1 अप्रैल तक ये नहीं कहें कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे