सरकारी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया और हेल्परों की बढ़ेगी मानदेय राशि, कुल 2 लाख 14 हजार 510 रसोइया और हेल्परों को मिलेगा फायदा, इतना रु बढ़ेगी सैलरी,

0
n6572579231742794684690a68b43dbc35aed5c120af6bc5451065f92b9a0c7f02ffb8bea5d1a840adde5c0

सरकारी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया और हेल्परों की बढ़ेगी मानदेय राशि, कुल 2 लाख 14 हजार 510 रसोइया और हेल्परों को मिलेगा फायदा, इतना रु बढ़ेगी सैलरी,

 

सरकारी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया और उसके हेल्पर की मानदेय राशि को सरकार ने बढ़ाने का निर्णय लिया है. ये राशि 2000 रूपए तक बढ़ेगी. फिलहाल इन लोगों को मात्र 1650 रुपए प्रति महीने मानदेय दिए जाते है.

जिसे अब बढ़ाकर 3650 रूपए की जाएगी.

केंद्र सरकार को लिखा पत्र

दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस बाबत केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. विगत कई साल से इनकी मांग लंबित थी. साथ ही गर्मी के छुट्टी में इन्हें मानदेय नहीं मिलता था. जिसके कारण सरकारी स्कूल के कार्य करने वाले रसोइया और हेल्पर को काफी आर्थिक कठिनाई का सामना करना होता था.

सरकार ने अब निर्णय लिया है कि इन्हें गर्मी छुट्टी के समय भी मानदेय दिया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार में सरकारी विद्यालय के मध्यान्ह भोजन बनाने को लेकर कुल 2 लाख 14 हजार 510 रसोइया और हेल्पर कार्यरत है. इनकी मानदेय बढ़ाने से इन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे