बिहार में 33 शिक्षकों की क्यों चली गई नौकरी? वेतन की भी रिकवरी होगी, जानें मामला

0
n6520775381739592848746deeeeb2b4afe6bb7ebca59268c998def6ab3aeaa986ecf921d5d90e2f2b825ef

बिहार में 33 शिक्षकों की क्यों चली गई नौकरी? वेतन की भी रिकवरी होगी, जानें मामला

 

गोपालगंज में जिला अपीलीय प्राधिकार से बिना रिक्ति के नियुक्त 33 शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया गया है. साथ ही उनके वेतन मद में दी गई राशि की वसूली करने का आदेश भी दिया गया है.

इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है. डीईओ योगेश कुमार ने संबंधित बीईओ को निर्देश दिया है कि वे इन 33 शिक्षकों को सेवामुक्त कर नियुक्ति तिथि से वेतन में दी गई राशि की गणना करते हुए वसूली की कार्रवाई करें.

जिला अपीलीय प्राधिकार से बिना रिक्ति के शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में राज्य अपीलीय प्राधिकार ने पूर्व में ही इन शिक्षकों को सेवामुक्त कर वेतन वसूली का आदेश दिया था. इसके बाद इन शिक्षकों ने अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है. इन शिक्षकों से बचाव कथन में मांगा गया अभिकथन स्वीकार्य नहीं है.

25 मार्च के बाद दर्ज नहीं होगी इनकी उपस्थिति

जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने पत्र जारी कर सभी नियोजन इकाइयों को निर्देश दिया है कि 25 मार्च तक इन सभी शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया जाए. सेवामुक्त नहीं किए जाने की स्थिति में हाईकोर्ट के आदेश और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी. संबंधित स्कूल के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि 25 मार्च तक सेवामुक्त नहीं किए जाने की स्थिति में उनकी उपस्थिति पर रोक लगाएं. साथ ही ई-शिक्षा कोष आईडी को निष्क्रिय कर दें.

इन शिक्षकों को किया गया सेवामुक्त

गोपालगंज में जिन 33 शिक्षकों को सेवामुक्त किया गया है ये सभी शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में तैनात हैं. सेवा मुक्त होने वाले शिक्षकों में कामिनी कुमारी, रिंकी कुमारी, किरण कुमारी, पूजा कुमारी, सुजीत कुमार सिंह और जमिला खातून शामिल हैं.

इनके अलावा अनिल कुमार श्रीवास्तव, पिंटू कुमार राय, कामेश्वर प्रसाद यादव, अर्जुन कुमार ठाकुर, माधुरी कुमारी, रीना कुमारी, निकू और श्यामली को भी सेवामुक्त किया गया है. लिस्ट में सुनील कुमार सिंह, कुमारी अन्नू तिवारी, राजेश कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह, रमता प्रसाद, रागिनी कुमारी, पूजा कुमारी, ज्ञांति कुमारी, मीरा कुमारी, कुमारी अनामिका सिंह, फूलमती साह, नुरैन, अमीरे आजम, कन्हैया कुमार पासवान, ममता कुमारी, ब्यास कुमार सिंह, प्रवीण कुमार शाही, सुनील कुमार यादव और विमला प्रसाद भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे