स्कूल नहीं खुलने से न परीक्षा हुई न एमडीएम मिला
स्कूल नहीं खुलने से न परीक्षा हुई न एमडीएम मिला
प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय अजनिया टीकर के प्रधानाध्यापक और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण सोमवार को 83 छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। परीक्षा के दौरान शिक्षक गायब रहे।
पूरे दिन विद्यालय बंद रहा। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश में 17, 18 और 19 मार्च को वर्ग 1 से 7 तक के सभी छात्रों का परीक्षा आयोजित किया गया है। साथ ही परीक्षा के दौरान शिक्षकों का अवकाश मान्य नहीं है।
उसके बावजूद प्रधानाध्यापक गायब रहे। स्कूल खुला ही नहीं। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचे थे। छात्र काफी इंतजार के बाद स्कूल नहीं खुलने के कारण निराश होकर घर लौट गए। विद्यालय बंद रहने से छात्रों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिला। छात्र गोल्डन अंसारी, इलहाक अंसारी, क्लामुद्दीन अंसारी, सुहेल अंसारी, वारिस राजा, नजमा खातून, प्रियंका कुमारी, वसीम खातून ने बताया सोमवार सुबह सभी छात्र परीक्षा देने आए थे। प्रधानाध्यापक के नहीं आने से विद्यालय नहीं खुला। न ही उनकी परीक्षा हुई।
मंगलवार को भी परीक्षा होगी या नहीं उसकी जानकारी नहीं है। मालूम हो कि विद्यालय का संचालन एकल शिक्षक के रूप में महेश्वरी नंद करते हैं। प्रधानाध्यापक महेश्वरी नंद 17 से 21 मार्च तक अवकाश पर चले गए हैं।
वहीं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान शिक्षकों का अवकाश मान्य नहीं है। अगर प्रधानाध्यापक की छुट्टी को बीआरसी खरौंधी स्वीकार्य किया तो किसी अन्य विद्यालय के शिक्षक को प्रतिनियुक्ति कर परीक्षा लेने की व्यवस्था करनी है।
