स्कूल में सोते मिले शिक्षक पर लटकी कार्रवाई की तलवार

स्कूल में सोते मिले शिक्षक पर लटकी कार्रवाई की तलवार
शिक्षा क्षेत्र के सोहांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरही में सोते मिले शिक्षक पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। डीएम ने भी इस मामले में बीएसओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
फिलहाल अधिकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका तथा सहायक अध्यापक को नोटिस भेजकर तलब किया है। हुए खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव ने 10 मार्च को स्कूल का निरीक्षण किया तो वहां पर तैनात सहायक अध्यापक नंदलाल सिंह दो कुर्सी लगाकर सोते मिले।
इसके बाद उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका से प्रज्ञा राय से इस मामले पर पूछताछ की तो उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया। बीईओ ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिया। सूत्रों की मानें तो बीएसए ने अगले दिन 11 मार्च को प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापक को नोटिस भेजकर दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है।
उधर, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने भी पत्र लिखकर बीएसए को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि डीएम के सख्ती के बाद इस प्रकरण में कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इस सम्बंध में बीएसए का कहना है कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापक दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।