विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता की पूरी प्रक्रिया शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन मे की स्पष्ट, अब सभी विशिष्ट शिक्षक नियोजित व BPSC से नियुक्त विद्यालय अध्यापक से होंगे सीनियर

विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता की पूरी प्रक्रिया शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन मे की स्पष्ट, अब सभी विशिष्ट शिक्षक नियोजित व BPSC से नियुक्त विद्यालय अध्यापक से होंगे सीनियर
नियोजित शिक्षकों,व BPSC से नियुक्त विद्यालय अध्यापक से वरिय होंगे विशिष्ट शिक्षक, सदन मे शिक्षा मंत्री ने किया एलान,
सदन मे शिक्षा विभाग से जुडी प्रतिदिन मामले को विपक्ष के MLA व MLC उठा रहे है, उसी मामले मे विधानसभा मे विशिष्ट शिक्षकों के वरीयता को लेकर काफ़ी हंगामा हुआ
विशिष्ट शिक्षकों के वरीयता को लेकर सदन मे बिहार सरकार से सवाल पूछा गया,
विशिष्ट शिक्षकों के वरीयता को लेकर सदन मे शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ दिया जा चूका है, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन BPSC से नियुक्त शिक्षको से वेतन अधिक है इस आधार पर विशिष्ट शिक्षक BPSC से नियुक्त से अधिक वेतन पा रहे है
शिक्षा मंत्री ने कहा की विशिष्ट शिक्षकों ही वरिय होंगे, इस संबंध मे हमने सभी जिलों को शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया जा चूका है
विशिष्ट शिक्षकों मे भी वरीयता शिक्षक के नाम के अल्फाबेतिक व दूसरे नंबर पर जन्म तिथि को आधार मानकर सभी विशिष्ट शिक्षकों के बीच वरीयता तय किया जाएगा.