Bihar में 17,600 फरार शिक्षकों पर लटकी खतरे की तलवार, 569 की नौकरी जाना तय, हजारों टीचर्स की कटेगी सैलरी - News TV Bihar

Bihar में 17,600 फरार शिक्षकों पर लटकी खतरे की तलवार, 569 की नौकरी जाना तय, हजारों टीचर्स की कटेगी सैलरी

0

Bihar में 17,600 फरार शिक्षकों पर लटकी खतरे की तलवार, 569 की नौकरी जाना तय, हजारों टीचर्स की कटेगी सैलरी

 

अप्रैल में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से बिहार के 71,863 प्रारंभिक विद्यालयों और 9,360 माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन की निगरानी कड़ी कर दी जाएगी। इस बीच, शिक्षा विभाग की नजर में आए 17,600 लापता शिक्षकों का पता लगाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

ऐसे फरार शिक्षकों का वेतन काटकर उन्हें दंडित किया जा रहा है, जबकि छह माह से दो साल तक फरार रहने वाले 582 शिक्षकों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है।
सबसे बड़ा संकट यह है कि 17,600 शिक्षकों के वेतन में कटौती कर दी गई है, जिससे उनकी वरिष्ठता खतरे में पड़ गई है। ऐसे शिक्षकों की नियमित सेवा में व्यवधान आने से उनकी वरिष्ठता कम हो जाएगी। इसका सीधा असर शिक्षकों के वेतन वृद्धि और पदोन्नति पर पड़ेगा। शिक्षा विभाग भी इस मामले में शिक्षकों के प्रति नरमी बरतने के मूड में नहीं है।

शिक्षा विभाग की नजर में आए 17,600 लापता शिक्षकों को ढूंढने से लेकर कानूनी कार्रवाई तक, हर काम में तेजी लाई गई है। ऐसे फरार शिक्षकों का वेतन काटकर उन्हें दंडित किया जा रहा है, जबकि छह माह से दो साल तक फरार रहने वाले 582 शिक्षकों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है। 17,600 शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है, उनकी वरिष्ठता खतरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे